- Hindi News
- National
- Cyclone Burevi Current Position Latest Updates; Meteorological Department (IMD) Alert In Kerala Tamil Nadu
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रामेश्वरम (तमिलनाडु)40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह फोटो तिरुवनंतपुरम के समुद्र तट का है। यहां मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद मछली पकड़ने के लिए नांव ले जाते मछुआरे।
चक्रवात बरवी पिछले 30 घंटे से रामनाथन तट के रामनाथपुरम जिले के तट के पास मन्नार की खाड़ी के ऊपर ही रुका हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, इलाके में यह डिप्रेशन फिलहाल इसी स्थिति में बना रहेगा और अगले 12 घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है।
तेज हवा से चर्च की दीवार गिरी
चक्रवात की वजह से चल रही तेज हवा से जन-जीवन प्रभावित रहा। इस वजह से रामेश्वरम के करीब धनुषकोडी में एक चर्च की दीवार गिर गई। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
चक्रवात की वजह से बिजली सप्लाई ठप
चक्रवात की वजह से रामेश्वरम के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ा। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीमें तमिलनाडु और केरल के प्रभावित इलाकों में पहुंच गई हैं।
10 जिलों में जारी किया गया था यलो अलर्ट
तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलापुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम सहित पूरे केरल में 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया था। शुक्रवार को मौसम विभाग ने मछुआरों को मन्नार की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी , दक्षिणी तमिलनाडु तट, उत्तरी श्रीलंका, दक्षिणी केरल तट, लक्षद्वीप-मालदीप इलाके और दक्षिण-पूर्व अरब सागर की ओर न जाने की हिदायत दी।

कन्याकुमारी में चक्रवात के असर के मद्देनजर एहतियाती उपाय करते मछुआरे।
10 दिन में तीसरा तूफान
एक हफ्ते के भीतर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठने वाला ये तीसरा तूफान है। 23 नंवबर को अरब सागर में गति तूफान उठा था। ये सोमालिया के तटों से टकराया था। 25 नवंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान पुड्डुचेरी से टकराया था।
तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोला गया
चक्रवात के अलर्ट के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक के लिए उड़ानें सस्पेंड कर दी गई थीं। तूफान के कमजोर पड़ने के बाद शाम 4 बजे उड़ानों के लिए फिर खोल दिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मौसम विभाग ने तूफान के कमजोर होने की रिपोर्ट दी है। इस वजह से एयरपोर्ट एयरफील्ड को सामान्य उड़ानों के लिए खोल दिया गया है।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें
राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए करें. (9887769112)
हमारी स्वतंत्र पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करे